उन्नाव. उन्नव जिले के फतेहपुर चौरासी थाना क्षेत्र के गोडियन खेड़ा में सिरफिरे प्रेमी ने प्रेमिका के घर में घुसकर गोलीकांड को अंजाम दिया. आरोपी ने गोली मारकर पहले प्रेमिका की मां की हत्या कर दी. घटना में प्रेमिका समेत 3 लोग घायल हैं, जिनका कानपुर के हैलट अस्पताल में इलाज चल रहा है. घटना को अंजाम देने के बाद आरोपी ने गोली मारकर आत्महत्या कर ली. वहीं अब सोशल मीडिया में प्रेमी के वारदात को अंजाम देने से पहले ऐलान का वीडियो वायरल हो रहा है. सिरफिरे प्रेमी ने ऐलानिया घटना को अंजाम दिया. एसपी सिद्धार्थ शंकर मीणा ने मामले में कार्रवाई करते हुए सब इंस्पेक्टर दिलीप कुमार और सिपाही राजेश कुमार को सस्पेंड कर दिया है. पूरे मामले में पुलिस की तरफ से बयान जारी कर एडिशनल एसपी प्रेमचंद्र ने कहा कि पूरे मामले की बिंदुवार जांच की जा रही है.
आरोपी अनुराग कश्यप का पड़ोस में ही रहने वाली युवती से प्रेम-प्रसंग चल रहा था. एक साल पहले प्रेम प्रसंग की जानकारी होने पर युवती के पिता ने अनुराग के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराई थी. फिर भी अनुराग युवती से चोरी-छिपे मिलता रहा. मई 2023 में युवती ने परिजनों के दबाव में प्रेमी अनुराग और उसके दोस्त पर गैंगरेप का झूठा मुकदमा दर्ज करा दिया था. पुलिस ने जून 2023 में गिरफ्तार कर अनुराग को जेल भेज दिया. 3 माह पहले (अप्रैल) में ही अनुराग जेल से जमानत पर रिहा हुआ. बताया जा रहा है कि बीते दिनों अनुराग का सामना प्रेमिका के पिता से हुआ था. दोनों के बीच तीखी झड़प भी हुई थी.
युवती के प्यार में पागल अनुराग के मन मे झूठे मुकदमे में फंसाए जाने को लेकर काफी गुस्सा भी था. अनुराग ने प्रेमिका और उसके परिवार को खत्म करने की खौफनाक साजिश रच डाली. सोमवार सुबह करीब 4 बजे अनुराग असलहे से लैस होकर प्रेमिका के घर मे घुसा और ताबड़तोड़ कई राउंड फायरिंग कर दी. घायल युवती के मुताबिक अनुराग ने सबसे पहले छत पर सो रही मां फूलमती को गोली मारी, फिर पिता को गोली मारी. माता-पिता को बचाने दौड़ी युवती (प्रेमिका) समेत एक अन्य को भी गोली मार फरार हो गया. गोलियों की तड़तड़ाहट सुनकर गांववाले घटनास्थल पर पहुंचे. गोलीबारी में प्रेमिका की मां की मौत हो गई है. वहीं प्रेमिका और उसके पिता समेत एक घायल है. पुलिस ने घायलों को जिला अस्पताल में भर्ती कराया है. सिरफिरे प्रेमी ने गांव के बाहर खुद को गोली मारकर आत्महत्या कर ली है. एसपी सिद्धार्थ शंकर मीना ने घटनास्थल पर पहुंचकर जांच पड़ताल की है.
मृतक हत्यारोपी का वारदात के पहले का वीडियो
आरोपी वीडियो में कह रहा है, ‘अच्छे खासे इंसान को तुमने राक्षस बनने पर मजबूर कर दिया. कसम से बोलता था कि मेरी बात मत करो, तब नहीं मानती थी, नहीं बाबू तुम जान हो, मैं तुम्हारे बिना नहीं सकती, ये कर लूंगी, वो कर लूंगी. अभी जीना बिलकुल हराम कर दिया. बिल्कुल झूठ! दूसरी लड़की का मेरे पर मुकदमा लगाने का झूठ. मैं भी मर जाऊंगा, तू भी. एक अच्छे खासे कमाते इंसान की जिंदगी बर्बाद कर दी. उसे हथियार उठाने पर मजबूर कर दिया. तब तक एक मुकदमा लिखवा दी, दो लिखवा दी, तीन-तीन मुकदमे लिखाए. अच्छे इंसान को राक्षस बना दिया है. अब तो राक्षस बना ही दिया है तो साथ में चलते हैं. हम साथ में चलेंगे बस. दोनों लोग ऊपर, लव यू. सब लोग चलेंगे जो भी आएगा, एक-दो-तीन , चार , पांच सब लोग चलेंगे कसम से है. दिल भर दिया. अच्छी खासी जिंदगी चल रही थी.’
Tags: Shocking news, Unnao News, Up crime news, UP news
FIRST PUBLISHED : July 10, 2024, 24:52 IST