Explore

Search

December 23, 2024 12:18 am

सिक्स रेड स्नूकर के राष्ट्रीय स्नूकर स्पर्धा मे भाग लेने जायेंगे :- विजेता अदित्य शुक्ला …

 

रायपुर छत्तीसगढ़ सब जूनियर बालक एवं बालिका तथा सीनियर पुरुष सिक्स रेड स्नूकर प्रतियोगिता भिलाई में अविजीत सिंह बिष्ट के क्लब फिनिशर स्नूकर क्लब में 27 सितंबर से 29 सितंबर तक चली, जिसमें सागर काशवानी, आशीष थवानी, अभिषेक डेविड एवं आदित्य प्रकाश शुक्ला ने अंतिम चार में जगह बनाई जिसमें आदित्य प्रकाश शुक्ला ने सागर काशवानी को 4- 1 से तथा आशीष थवानी ने अभिषेक डेविड को 4- 2 से मात देते हुए फाइनल में जगह बनाई

फाइनल में आदित्य प्रकाश शुक्ला ने आशीष थवानी को 5- 3 से मात देकर प्रथम स्थान प्राप्त किया दोनों ही फाइनलिस्ट 6 रेड स्नूकर के राष्ट्रीय स्नूकर स्पर्धा में भाग लेने जाएंगे

15 रेड स्नूकर विजेता सागर कासवानी तथा उपविजेता मोहम्मद तौसीफ एवं 6 रेड में विजेता आदित्य प्रकाश शुक्ला एवं उपविजेता आशीष थवानी चारों ही राष्ट्रीय स्नूकर स्पर्धा में भाग लेने जाएंगे

Leave a Comment

Advertisement
लाइव क्रिकेट स्कोर